BSF Tradesman Admit Card 2022 |BSF Tradesman Bharti 2022| बीएसफ के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले है कब से होंगे एडमिट कार्ड जारी
BSF Tradesman Admit Card 2022
BSF ने अभी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर के बताया की कब से एडमिट कार्ड जारी होंगे और परीक्षा कब से होगी | नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एडमिट कार्ड जारी होने में क्यों देरी हो गई है
MP TFRI Admit Card 2022 मध्यप्रदेश mp online के द्वारा उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान जबलपुर के अंतर्गत जो भर्ती निकली गयी है उसके एडमिट कार्ड जरी हो गए है | जिसकी परीक्षा तिथि 28 मार्च से निर्धारित है तथा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और हॉल टिकट की पूरी जानकारी के लिए नीचे देखे
MP TFRI Admit Card 2022
MP TFRI Admit Card 2022 एडमिट कार्ड 2022: ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (TFRI) जबलपुर ICFRE जबलपुर एलडीसी, टीए, स्टेनोग्राफर, तकनीशियन, ड्राइवर, फॉरेस्ट गार्ड और एमटीएस पदों के लिए जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया आयोजित करने जा रहा है। TFRI जबलपुर LDC एडमिट कार्ड 2022 और TFRI ड्राइवर MTS और अन्य पोस्ट एडमिट कार्ड 2022 tfri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन जारी। जब TFRI एडमिट कार्ड 2022 जारी होता है तो उम्मीदवार इस पृष्ठ पर दिए गए सीधे लिंक से अपना TFRI जबलपुर परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (परीक्षा कॉल लेटर) परीक्षा से 10-12 दिन पहले जारी किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट – tfri.icfre.gov.in पर जाएं। होम पेज पर वैकेंसी टैब पर क्लिक करें। लिंक खोजें एलडीसी, तकनीकी सहायक, स्टेनो, ड्राइवर, एमटीएस और अन्य पदों की परीक्षा -2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें TFRI एडमिट कार्ड के उक्त लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। अंत में आप TFRI जबलपुर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय चार शहरों की प्राथमिकता क्रम निर्धारित करना आवश्यक है बोर्ड द्वारा अभ्यार्थियों के प्राथमिकता के अंकित किए गए शहरों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाने का प्रयास किया जाएगा
भोपाल
इंदौर
जबलपुर
ग्वालियर
उज्जैन
सागर
सतना
रतलाम
मध्यप्रदेश में जब भी कोई नई वैकेंसी आएगी वह मध्य प्रदेश व्यापम की हो या फिर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से सबसे पहले आपको जानकारी The Onexam के इस पेज पर सबसे पहले उपलब्ध करा दी जाएगी
बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.
मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यार्थी मतदाता पत्र पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इनमें से कोई एक चयन कर सकता है
यू. आई. डी. ए .आई (UIDAI) के द्वारा सत्यापित होने पर ही ई आधार मान्य होगा मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा
अभ्यार्थी को नियम पुस्तिका मैं वी विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड/ई आधार कार्ड/आधार कार्ड की छाया प्रति/आधार नंबर/आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है
परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ट बहु स्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है
परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी इसके पश्चात विलंब से आने वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी
परीक्षा कक्ष मैं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा मोबाइल फोन केलकुलेटर लॉक टेबलेट एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है
ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी
परीक्षा केंद्र पर आवेदकों काला वॉल पेन तथा परीक्षा हॉल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है
किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी
आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी ई बी द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है अतः कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थी उम्मीदवार को पात्रता जांच लेनी चाहिए
उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यार्थी मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष.
50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और शिक्षा स्नातक (बी.एड.)
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और प्रक्रिया) विनियम 2002 के अनुसार कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा
,कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में चार वर्षीय स्नातक (बी.ई.एल.डी)
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और संबंधित शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा
किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष
MPTET Application Fees
Category
Fees
General/ other state
600
Reserve Category
300
Portal charge Extra
60
Correction charge
70
एमपी ऑनलाइन कियोस्क या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
MP Community Organizer and City Mission Manager नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश के राज्य शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत सिटी मिशन मैनेजर और सामुदायिक संगठक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके Form एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे गए थे इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है |
Community Organiser Total Post
नगरीय विकास एवं आवास विभाग में कुल रिक्त पदों की संख्या निम्न प्रकार है जिसमें से सभी पदों का 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित है
ऐसे अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश के परिसीमन के बाहर से है उस अभ्यर्थी को अनारक्षित वर्ग में रखा जावेगा
Post Name
Total Post
Community Organiser
460 Post
City Mission Manager
69 Post
Educational Qualification
पद का नाम
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर )
1 मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क अथवा 2 मास्टर ऑफ़ आर्ट्स अर्थसास्त्र / समाजशात्र अथवा 3 मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं 4 उक्त तीनो शैक्षणिक योग्यता में से किसी एक के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डीसीए या पीजीडीसीए
सामुदायिक संगठक
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डीसीए या पीजीडीसीए
दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन करने पर यह पाया जाता है कि आमंत्रित अभ्यर्थी की किसी प्रकार और अर्हता नहीं रखता तो उसकी उम्मीदवारी स्वमेव समाप्त हो जाएगी अंतिम चयनित अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का संबंधित संस्था से सत्यापन कराया जाएगा ।
आमतौर पर मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं का दस्तावेज सत्यापन परीक्षा परिणाम आने के लगभग 2 से 3 महीने के अंदर करा लिया जाता है इसलिए मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत राज्य शहरी आजीविका मिशन में सामुदायिक संगठन और तकनीकी विशेषज्ञ सिटी मिशन मैनेजर का दस्तावेज सत्यापन मार्च 2022 के प्रारंभ में होगा
परीक्षा मध्य प्रदेश के जिले क्रमशः भोपाल,इंदौर, उज्जैन,जबलपुर ,ग्वालियर, सागर एवं सतना में आयोजित की जावेगी ।आयोजित परीक्षा केंद्र में आवश्यकतानुसार परिवर्तन का अधिकार दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य शहरी आजीविका मिशन का होगा।
Comuunity Organizer Salary
Post Name
Salary
तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर )
30000/प्रतिमाह
सामुदायिक संगठक
12000/प्रतिमाह
Exam Syllabus
विज्ञापित पदों से संबंधित विषय में अधिकतम 65 अंक 15 अंक कंप्यूटर तथा 20 अंक( gk computer hindi english reasoning maths etc. )
Subject
Marks
Core Subject ( NULM, NRLM, Yojnaye)
65 Marks
Computer
15 Marks
Other Sub.
20 Marks
Community Organizer Age Limit
तकनीकी विशेषज्ञ के पदों पर न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी
सामुदायिक संगठन के पदों पर न्यूनतम आयु 21 वर्ष में अधिकतम आयु 30 वर्ष होगी
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट होगी
आयु की गणना हेतु संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2021 होगी
CMM & CO Importent Key Point
अंतिम रूप से चयन होने पर सेवाएं 1 वर्ष हेतु संविदा आधार पर अनुबंध पर ली जावेगी सेवाएं संतोषप्रद होने पर अनुबंध का पुनः 1 वर्ष हेतु नवीनीकरण किया जा सकेगा
चयन उपरांत अभ्यर्थी को आवंटित नगरीय निकाय के साथ ही अनुबंध कर कार्य करना होगा ।आवंटन उपरांत निकाय में परिवर्तन नहीं किया जाएगा
सभी संबंधित जानकारी समय-समय पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर ही दी जायेगी।
जिससे जो योग्य अभ्यर्थी है उनका चयन किया जा सके |
जैसे ही कोई न्य अपडेट आएगा आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर मिल जायेगा |
रजिस्ट्रार नर्सेस काउंसिल /मध्यप्रदेश आयुर्वेद, युनानी चिकित्सा प्रणाली एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड का वैध पंजीयन प्रमाण पत्र।
नवीन पासपोर्ट साइज का सत्यापित फोटो।
रुपये -500 /-के स्टाम्प पेपर पर राशि रुपये दो लाख का बंध पत्र जिसमे प्रवेश पश्चात 6 माह का प्रशिक्षण पूर्ण करने एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर पदस्थपना उपरांत निरतर न्यूनतम तीन वर्ष कार्य सम्पादन की सहमति का उल्लेख हो…
अनुविभगीय आधिकारी (राजस्व ), मध्यप्रदेश द्वारा जारी जाति प्रमाण -पत्र।
मूल -निवासी प्रमाण पत्र
मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र। न्यूनतम एम.बी.बी.एस. चिकित्सा द्वारा , प्रशिक्षण में प्रवेश से पूर्व 15 दिवस के भीतर जारी किया हुआ।
अनुभव प्रमाण -पत्र
सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ चयन परीक्षा की अंकसूची एवं प्रवेश पत्र मूलतः एवं सत्यापित छायाप्रति।
किसी भी प्रमाण पत्र की कमी होने की स्थिति में उम्मीदवार अपात्र माने जायेगे एवं प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इस संबंध में कोई आवेदन मान्य नहीं होगा।
उक्त परीक्षा परिणाम घोषणा पश्चात जनवरी – जून 2022 (ignu) की 420 उपलब्ध सीटों पर प्रवेश पश्चात् रिक्त सीटों के विरूद्ध नियमानुसार निर्धारित मेरिट एवं प्राप्तांको के आधार पर आवंटन करते हुए प्रतीक्षा सूची से 137 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों तथा 5 गर्भावस्था अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है सभी चयनित अभ्यर्थी संलग्न सूची में उल्लेखित प्रवेश केंद्र पर 21 एवं 22 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करे | इसके लिए सभी प्रमुख दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा | Read Also – MP TFRI Syllabus
TFRI Exam Date उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर के अंतर्गत निकली भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि देखें
TFRI Exam Date 2022
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा दिनांक से 10 दिन पहले mp ऑनलाइन की वेबसाइट से देख पाएंगे जैसे इसकी परीक्षा 28 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो रही है तो एडमिट कार्ड 18 मार्च तक मप्र ऑनलाइन की वेबसाइट पर अपलोड हो जायेंगे और जिसने आवेदन किया है वो अपनी परीक्षा तिथि और परीक्षा का शहर देख पाएंगे परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण अनुदेश भी एडमिट कार्ड के साथ मिल जायेंगे
TFRI Admit Card 2022
TFRI ( Tropical Forest Research Institute) उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर पर्यावरण मंत्रालय के भारतीय वन शिक्षा अनुसंधान ( ICFRE) के अंतर्गत कार्य करता है|
आरक्षित वर्गों को विभ्भिन प्रकार की छूट आयु सीमा में प्रदान की गयी है
जैसे –
EWS-3 साल की छूट
OBC- 3 साल की छूट
SC/ST- 5 साल की छूट
PWD/OTHER-10 साल की छूट
TFRI Vacancy 2022
टेक्निकल असिस्टेंट केटेगरी २ – 9 पोस्ट
स्टेनोग्राफर ग्रेड २- 2 पोस्ट
लोअर डिवीज़न क्लर्क – 9 पोस्ट
तकनीशियन – 3 पोस्ट
फारेस्ट गॉर्ड – 3 पोस्ट
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 16 पोस्ट
TFRI Selection Process
TFRI के अंतर्गत चयन प्रक्रिया अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है | कुछ पोस्ट के लिए केवल एक पेपर है तथा कुछ पोस्ट के लिए दो पेपर और स्किल टेस्ट भी है | MP NHM Waiting List Download
लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को चयन हेतु शॉर्टलिस्ट जायेगा तथा अभ्यर्थियों को न्यूनतम आंको का प्रतिशत जो उष्ण कटिबन्धीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर द्वारा निर्धरित हैजैसे UR/EWS- 50% OBC-NCL- 45%SC/ST/DIVYANGJAN/EX-SERV.- 40%
TFRI अंतिम तिथि के बाद लगभग 1 महीने बाद होगा क्योकि mp online की अधिकतकर भर्ती परीक्षाओ में देखा गया है की फॉर्म भरवाने के बाद , परीक्षा को जल्दी ही आयोजित करा लिया जाता है | इसलिए TFRI का एग्जाम 28 मार्च से प्रारम्भ में इस परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा |
TFRI के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी .
10 वी की अंकसूची
12 वी की अंकसूची
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
OBC आय प्रमाण पत्र (if aplicabe)
अन्य शैक्षणिक दस्तावेज (if aplicable)
TFRI Posting Place
जिन अभ्यर्थियों का चयन उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान (TFRI) जबलपुर के अंतर्गत मिलेगी या फिर इसके दुसरे संस्थान FRC-SD छिंदवाड़ा में मिलेगी लेकिन चयनित अभ्यर्थी पूरे भारत में कही भी नियुक्ति के लिए पात्र होंगे
मध्यप्रदेश उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान में जब से फॉर्म भरना प्रारम्भ हुए है तब कम फॉर्म भरे जा रहे थे लेकिन फॉर्म की लास्ट दिनांक नजदीक आने पर ज्यादा फॉर्म भरे जाते है