MP Vyapam Group 3 Vacancy 2022

Samuh 3 Bharti 2022(आयु सीमा)

सा भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए18 से 40 वर्ष उम्र होना चाहिए । और अन्य पिछड़ा वर्ग को 5 साल की उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को अतिरिक्त छूट आयु सीमा में दी जाएगी

Heart
Heart
Heart
Heart
Heart

MP Vyapam Group 3 Selection Process 2022

चयन के लिए निम्न आधार है – आवेदन – ऑनलाइन परीक्षा – परीक्षा परिणाम – दस्तावेज सत्यापन

MP Samuh 3 Vacancy 2022

एग्जाम फीस कितनी है-

अनारक्षित विद्यार्थियों के लिए- 350 रुपये

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए-250रुपये

MPPEB Samuh-03 Sub Engineer Draftsman and Other Post Combined bharti 2022

पदों की संख्या - 3435

कुल प्रश्न पत्र 200  अंको का होगा इस में निम्न विषय सम्लित है भाग -1 में विषयअंकसामान्य ज्ञानसामान्य हिंदीसामान्य अंग्रेजीसामान्य गणित,सामान्य तार्किक योग्यतासामान्य विज्ञानसामान्य कंप्यूटर ज्ञान भाग- 2 में संबंधित विषय ( पदों की अर्हता के अनुसार)100कुल प्रश्न200  अंको

samuh 3 upyantri bharti Sub Engineer Eligibility

(Exam Qualification)

Three Year Engineering Diploma in Related Trade / Branch Complete Post Wise Eligibility in notification

Mppeb samuh 3 upyantri bharti 2022

Large Radish

– अभ्यार्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है – बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यार्थी मतदाता पत्र पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इनमें से कोई एक चयन कर सकता है यू. आई. डी. ए .आई (UIDAI) के द्वारा सत्यापित होने पर ही ई आधार मान्य होगा मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा – अभ्यार्थी को नियम पुस्तिका मैं वी विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड/ई आधार कार्ड/आधार कार्ड की छाया प्रति/आधार नंबर/आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है – परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ट बहु स्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है – परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी इसके पश्चात विलंब से आने वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी

मूलनिवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आयप्रमाण पत्र 10 वी की अंकसूची 12 वी की अंकसूची आधारकार्ड वोटरकार्ड टियर 1 स्कोर कार्ड application फॉर्म जो पहले भर था और अन्य दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेज एग्जाम फॉर्म  भरने के लिए

Fill Form Online 2022

Click Here

1 . ऑनलाइन आवेदन करे 2. दस्तावेज अपलोड करे 3. पोस्ट वरीयताएं सबमिट करे 4. पूर्वावलोकन करे 5.  आवेदन का प्रिंट प्राप्त करे

Join With Us

Instagram