एमपी लोक सेवा केंद्र

एमपी लोक सेवा केंद्र क्या है जाने हिंदी में-

मध्य प्रदेश सरकार ने एक ऑफिसियल वेबसाइट चालू कर की है इस का उपयोग कर आप कई सुविधा का लाभ उठा सकते है आप एमपी लोक सेवा केंद्र से अपने कई काम कर सकते है घर बैठे इस के लिए आपको तहसील और लोक सेवा केंद्र में नहीं जाना पड़ेगा आप घर बैठे आवेदन कर करे

MP Lok Seva Kendra

नागरिक पंजीयन कैसे करे

आप LOGIN / SING IN  पर क्लिक करे फिर नागरिक पंजीयन करे step 1 - आपके पास मोबाईल नंबर होना चाहिए step २- और ईमेल आईडी की भी जरुरत पड़ेगी स्टेप- 3 मोबाईल और ईमेल की ओटीपी दर्ज करे स्टेप 4  और फिर पासवर्ड बनाए अच्छा सा स्टेप 5  अपना नाम और सरनेम दर्ज करे स्टेप 6 अपना एड्रेस दर्ज करे स्टेप 7  अपनी समग्र आईडी दर्ज करे स्टेप 8 अपना फोटो अपलोड करे

Lok Seva Kendra से किन सेवाओं का लाभ ले सकते है

प्रमाण पत्र

– स्थानीय मूल निवासी प्रमाण – आय प्रमाण पत्र – जाति प्रमाण पत्र में जन्मतिथि आधार एवं समग्र आईडी लिंक कराने हेतु – जन्म प्रमाण पत्र – मृत्यु प्रमाण पत्र – विवाह पंजीयन – अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति – अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र

लाइसेंस और परमिट

– डुप्लीकेट लाइसेंस प्रदान करना – बीज विक्रय लाइसेंस – रासायनिक उर्वरक विक्रय लाइसेंस

राजस्व विभाग

– नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र – भूमि अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का प्रथम बार प्रदाय – विवादित बटवारा करना – चालू खतरा की प्रतिलिपि – खतौनी की प्रतिलिपि – भूमि सीमांकन रास्ता – विवाद भूमि वंटन – भूमि का बंटवारा – बिना खाते की भूमि पर वृक्ष लगाने की अनुमति – RCMS धारणाधिकार

सामजिक और पेंशन भत्ता

– निर्माण श्रमिकों का पंजीयन – विवाह सहायता योजना – कल्याणी सहायता योजना – सुरक्षा योजना स्वीकृत – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन – राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना

एमपी राज्य परिवहन

– लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना – लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि जारी करना – वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि जारी करना – ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना – डुप्लीकेट वाहन पंजीयन कार्ड

बिल भुगतान

– चालान का भुगतान – बिजली का बिल भरना – जल का बिल भरना