Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP Patwari Paper Question Best PDF 2023 एमपी पटवारी परीक्षा में पंचायत से पूछे जाने वाले प्रश्न

Spread the love

MP Patwari Paper Question 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा में सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं पंचायत को लेकर यह सवाल आज हम आपको पटवारी परीक्षा में पूछे जाने पर प्रश्न बताने वाले हैं। एमपी मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रश्नों की जानकारी मिल जाएगी।

MP Patwari Paper Question 2023: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से शुरू हो गया है। यह परीक्षा 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों उम्मीदवार भाग लेंगे, अगर आप भी मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पटवारी भर्ती परीक्षा अलग-अलग दिनों में 2 पालियों में आयोजित की जा रही है, हाल ही में आयोजित परीक्षा पाली में “पंचायती राज व्यवस्था” से संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं,

MP Patwari Exam 2023 Panchaytiraj Important Questions Answers मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है। यह परीक्षा 26 अप्रैल तक चलेगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगें, यदि आप भी मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

MP Patwari Paper Question 2023

1. पंचायतो में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की कार्य क्षमता निर्माण के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया था

A) नागौर, राजस्थान

B) रांची, झारखंड

C) पटना, बिहार

D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Ans- B

2. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जांच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई है?

A) बलवंत राय मेहता

B) अशोक मेहता

C) के. एन. काटजू

D) जगजीवन राम

Ans- B

3. बलवंतराय मेहता समिति ने किसे कार्यकारी निकाय बनाने की सिफारिश की थी ?

A) ग्राम पंचायत

B) पंचायत समिति

C) मण्डल पंचायत

D) जिला परिषद

Ans- B

4. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?

A) अनुच्छेद 32

B) अनुच्छेद 42

C) अनुच्छेद 40

D) अनुच्छेद 51

Ans- C

5. पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है?

A) ग्राम स्तर पर

B) प्रखंड स्तर पर

C) नगर स्तर पर

D) जिला स्तर पर

Ans- A

6. निम्न में से कौन पंचायती राज से संबंधित है?

A) शाह आयोग

B) नानावती आयोग

C) बलवंत राय मेहता समिति

D) लिब्राहन आयोग

Ans- C

MP Patwari Paper Question 2023 Important Questions Answers

7. पंचायती राज से क्या लाभ है?

A) जन सहभागिता

B) ग्रामीण विकास में मदद

C) लोगों में राजनीतिक चेतना

D) उपरोक्त सभी

Ans- D

8. चार स्तरीय पंचायती राज प्रणाली का सुझाव किसने दिया था?

A) बलवंतराय मेहता समिति

B) अशोक मेहता समिति

C) पी वी के राय समिति

D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

9. भारत में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित है ?

A) पंचायती राज संस्थाओं में

B) राज्य विधान सभाओं मे

C) मंत्रिमंडल मे

D) लोकसभा मे

Ans- A

11. 73वें संवेधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु होनी चाहिए ?

A) 18 वर्ष

B) 21 वर्ष

C) 25 वर्ष

D) 30 वर्ष

Ans- B

MP Patwari Paper Question 2023 – PDF Download

12. पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबन्धित निर्वाचन सम्पन्न कराने का दायित्व किसका है ?

A) निर्वाचन आयोग

B) राज्य निर्वाचन आयोग

C) पंचायत निर्वाचन आयोग

D) उपर्युक्त सभी

Ans- B

13. पंचायतों के चुनाव का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण राज्य निर्वाचन आयोग संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत करती है ?

A) अनुच्छेद 243 (1)

B) अनुच्छेद 243 (J)

C) अनुच्छेद 243 (k)

D) अनुच्छेद 240 (Y)

Ans- C

15. बलवंतराय मेहता समिति ने निम्न में से किसको पंचायती राज में अधिक शक्तिशाली स्तर बनाया ?

A) ग्राम सभा

B) पंचायत

C) पंचायत समिति

D) जिला परिषद

Ans- C

MP Patwari Related Question paper –

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Maths 15-19 March 2023 All Shift PDF Click Here
HOME PAGEClick Here
MP Patwari Paper Question

FAQs – MP Patwari Exam Related

क्या अंतिम वर्ष का छात्र एमपी पटवारी के लिए आवेदन कर सकता है?

उम्मीदवारों को एमपी पटवारी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने में सक्षम होने के लिए किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए। जो लोग अपने अंतिम वर्ष में हैं, वे एमपी पटवारी परीक्षा के लिए योग्यता पूरी नहीं कर रहे हैं

पटवारी फॉर्म में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए MP?

एमपी पटवारी फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!