Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP Patwari Document Check News 2023: कई पटवारियों की सेवाएं समाप्त होंगी, डाक्यूमेंट्स की जांच शुरू

Spread the love

MP Patwari Document Check News: मध्यप्रदेश शासन, भू अभिलेख विभाग द्वारा पटवारियों के सीपीसीटी स्कोर कार्ड की जांच शुरू कर दी गई है।2017 में चयन पटवारी पदों पर जिन उम्मीदवारों ने सीपीसीटी सर्टिफिकेट 2 वर्ष बाद करने को कहा अब उसकी जांच शुरू हो चुकी है। MP Patwari Document Check News ऐसे पटवारी जिन्होंने नियुक्ति के बाद नियम अनुसार सीपीसीटी स्कोर नहीं किया है उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में पटवारी के पद पर बने रहने के लिए सीपीसीटी अनिवार्य है। 

नियुक्ति के बाद सीपीसीटी परीक्षा देनी थी

MP Patwari Document Check News: पटवारी चयन परीक्षा 2017 की नियुक्ति के दौरान यह निर्धारित किया गया था कि जो कैंडीडेट्स सीपीसीटी (Computer Proficiency & Certification Test) पास नहीं कर पाए हैं। उन्हें 2 वर्ष के भीतर आयोजित होने वाले किसी भी सीपीसीटी में शामिल होकर परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद कोरोना काल आ गया।

इसलिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। अब परीक्षा का आयोजन भी हो चुका है और पर्याप्त समय भी बीत चुका है। बिना सीपीसीटी के नौकरी कर रहे पटवारियों के पास अब कोई तर्क शेष नहीं है। 

MP Patwari Document Check News: पटवारी की नौकरी खतरे में

MP Patwari Document Check News के आधार पर पटवारी की नौकरी खतरे में जिन उम्मीदवारों ने सीपीसीटी सर्टिफिकेट नहीं किया है। 2017 के पास पटवारी भर्ती प्रक्रिया में चयन होने पर अब नौकरी संकट में है।

MP Patwari Exam Latest Update –

मध्यप्रदेश में बिना सीपीसीटी वाले पटवारियों की सेवा समाप्ति के आदेश

श्री संजय गोयल आयुक्त भू अभिलेख ने बताया कि बिना सीपीसीटी वाले पटवारियों को हटाने के आदेश जारी हो गए हैं। इस परिपत्र में लिखा है कि दिनांक 4 अगस्त 2020 को कंप्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र की परीक्षा ना लेते हुए पटवारियों को 1 वर्ष का अतिरिक्त समय दिया गया था। जिन पटवारियों ने निर्धारित समय अवधि में परीक्षा पास नहीं की है उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएं। 

MP Patwari Document Check News – Notice Download

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Maths 15-19 March 2023 All Shift PDF Click Here
HOME PAGEClick Here
MP Patwari Document Check News

Leave a Comment

error: Content is protected !!