Mp Group-1 sub group-1 Notification Out इसका नोटिफिकेशन मध्यप्रदेश व्यापम के द्वारा जरी किया गया है | जिसके आवेदन करने की तिथि और आवेदन शुल्क तथा इस परीक्षा की परीक्षा तिथि क्या होगी सभी जानकारी इसमें आपको दी गयी है
Mp Group-1 sub group-1 Importent Points
- अभ्यार्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है
- बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.
- मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यार्थी मतदाता पत्र पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इनमें से कोई एक चयन कर सकता है
- यू. आई. डी. ए .आई (UIDAI) के द्वारा सत्यापित होने पर ही ई आधार मान्य होगा मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा
- अभ्यार्थी को नियम पुस्तिका मैं वी विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड/ई आधार कार्ड/आधार कार्ड की छाया प्रति/आधार नंबर/आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है
- परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ट बहु स्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है
- परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी इसके पश्चात विलंब से आने वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी
- परीक्षा कक्ष मैं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा मोबाइल फोन केलकुलेटर लॉक टेबलेट एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है
- ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी
- परीक्षा केंद्र पर आवेदकों काला वॉल पेन तथा परीक्षा हॉल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है
- किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी
- आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी ई बी द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है अतः कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थी उम्मीदवार को पात्रता जांच लेनी चाहिए
- उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यार्थी मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है
Read Also-MP Upcoming Vacancy MP TFRI Admit Card 2022
MP Group-1 Subgroup-1 Dates
Vacancy Name | MP Group-1 Sub Group_1 |
Recruitment Agency | MPPEB |
Application Start | 16-03-2022 |
Last Date | 30-03-2022 |
Admit Card | Abailable Soon |
Application Edit | Till 04-04-2022 |
Result | Abailable Soon |
MP Group-1 Subgroup-1 Age Limit
- उन समस्त पदों के लिए जिनके लिए बोर्ड संयुक्त कनिष्ठ सेवा अहर्ता परीक्षा आयोजित कर रहा है न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग /विभागों /निगमों/ मंडलों /आयोगों , निकायों/होमगार्ड मैं कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी
- अधिकतम आयु सीमा के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी संशोधन लागू समझ जाएगा
- आयु सीमा की गणना भर्ती के चालू वर्ष की 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी
- परंतु यह और की अधिकतम सीमा आयु में छूट जो कि शारीरिक रूप से विकलांग/पूर्व भूत सैनिक को प्रदान की जानी है, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों / दिशा निर्देशों के अनुसार होगी
मध्य प्रदेश वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी Importent Links
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification | Download |
Importent Update | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ संलग्र किए जाने वाले दस्तावेजों का विवरण: –
1.ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यार्थी कलर फोटो हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपि को प्रपत्र प्रारूप- 1 के अनुसार स्कैन करा कर सलग्र कराएं
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण पत्र हेतु आठवीं/ 10वीं अथवा 12वीं की अंकसूची को स्कैन करवा कर लगाना चाहिए
- अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के जाति प्रमाण पत्र हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र को स्कैन करवा कर संकलन कराए
MP Group-1 Subgroup-1 परीक्षा शहर
भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन सागर सतना रतलाम
परीक्षा केंद्र हेतु निर्देश
आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय चार शहरों की प्राथमिकता क्रम निर्धारित करना आवश्यक है बोर्ड द्वारा अभ्यार्थियों के प्राथमिकता के अंकित किए गए शहरों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाने का प्रयास किया जाएगा
MP Group-1 Subgroup-1 Syllabus
Subject | Marks |
सामान्य ज्ञान | |
सामान्य हिंदी | |
सामान्य अंग्रेजी | |
सामान्य गणित | 100 Marks |
सामान्य तार्किक योग्यता | |
सामान्य विज्ञान | |
सामान्य कंप्यूटर ज्ञान | |
संबंधित विषय पर आधारित | 100 Marks |
कुल अंक | 200 Marks |
MP Group-1 Subgroup-1 Importent Key Points
- नोट:-सभी पदों के लिए अभ्यार्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा
- यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमसे जुड़ सकते है