MP Board English Paper Leak News 17 March: परीक्षा से पहले हो गया था अंग्रेजी का पेपर वायरल, जानिए पूरी खबर

Spread the love

MP Board English Paper Leak News: कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर लगातार लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें अब जबलपुर में भी कक्षा दसवीं की परीक्षा के आधे घंटे पहले ही इंटरनेट पर विज्ञान का पेपर वायरल हो गया। शुक्रवार को होम साइंस पर स्थित परीक्षा केंद्र के सामने परीक्षार्थियों का समूह इस बात की चर्चा करते हुए नजर आया कि उन्हें व्हाट्सएप पर इंग्लिश पेपर पहले (MP Board English Paper Leak News) ही मिल गया था।

गोल बाज़ार मार्ग पर खड़े एक समूह के छात्र भी यही (MP Board English Paper Leak News) चर्चा करते मिले। छात्र ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि 1 मार्च से शुरू हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा के अंतर्गत 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 11 मार्च को गणित का भी पेपर लीक (MP Board 10th Exam Paper Leak) हो चुका है। 

MP Board English Paper Leak News

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं और 10वीं के पेपर लीक (MP Board English Paper Leak News) होने के मामले में पुलिस और परीक्षा केंद्रों के अध्यक्षों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। MP Board English Paper Leak News परीक्षा के प्रश्न पत्र थाने में रखे जाते हैं और लगभग 20 घंटे पहले प्रश्न पत्र के बंद लिफाफे केंद्राध्यक्ष और पुलिस के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं।

इसी दौरान प्रश्नपत्र लिफाफे के बाहर आने की संभावना होती है। प्रश्नपत्रिका सीलबंद लिफाफा उनको छात्रों शिक्षकों की उपस्थिति में ही खोला जाता है लेकिन उसके पुल में लिखना में छेद कर लकड़ी स्केल की मदद से पेपर लपेट कर बाहर आसानी से निकाला जा सकता है। यह है कि अगर एक भी लिफाफे में कोई अतिरिक्त से लिया कहीं से कटा फटा नजर आए तो संबंधित उसको मार्ग करके कार्यवाही की जा सकती है। 

MP Board English Paper Leak News Overview 

TopicDetails
ArticleMP Board English Paper Leak News
CategoryMP Board Exam 2023
PlaceIndia
State Madhya Pradesh
Class10th 12th
Year2023
Websitempbse.nic.in 

MP Board Paper Leak News 2023

एमपी बोर्ड के पेपर लीक होने के मामले में भोपाल में 9 केंद्र अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है यह कार्यवाही लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा की गई है। जिसमें संदिग्ध पाए गए केंद्र अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर एमपी बोर्ड कक्षा नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं की समय सारणी में एक बार फिर से बदलाव कर दिया गया है।

पूर्व की समय सारणी के अनुसार कक्षा नवमी और ग्यारहवीं के पेपर 20 मार्च से आयोजित होने थे लेकिन परीक्षा के आयोजन से कुछ दिन पहले ही परीक्षा की समय सारणी में बदलाव कर आयोजन की तिथि को बदल दिया गया है। जिसके अनुसार अब कक्षा 11वीं और नवमीन की परीक्षाएं कब 31 मार्च और 1 अप्रैल से शुरू होंगी। जिसके चलते 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में विलंब होना तय है।

MP Board 5th 8th Exam Center News

बोर्ड की कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा क्या आयोजन को लेकर बताया जा रहा है कि स्कूल विभाग में समन्वय की कमी के चलते बोर्ड परीक्षा के हालात कुछ कमतर नजर आ सकते हैं। दरअसल फिलहाल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है वहीं दूसरी ओर 25 मार्च से राज्य शिक्षा केंद्र की पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। और इसके बाद कक्षा नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन होना है ऐसे में इन सभी कक्षाओं के पेपर 3 अप्रैल को एक साथ हो सकते हैं।

मंडल की परीक्षा में लोक शिक्षण के अधीन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है जबकि राज्य शिक्षा केंद्र की पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 मार्च से बोर्ड पैटर्न पर शुरू हो रही है ऐसे में कुछ अधिकारियों का कहना है कि गड़बड़ी को रोकने के लिए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए। 

MPBSE 10th 12th Exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं के 15 मार्च तक हो चुके पेपरों के मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है इसका मूल्यांकन कल यानी 19 मार्च से होना है। इस बार परीक्षाओं का मूल्यांकन दो चरणों में किया जाएगा जिसके पहले चरण में अनुमानित 200000 उत्तर पुस्तिका को जांचने के लिए करीब 300 मूल्यांकनकर्ताओं की आवश्यकता पड़ती सकती है। मूल्यांकन के पहले चरण में दसवीं कक्षा के संस्कृत और हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा वहीं बारहवीं कक्षा के भौतिक विज्ञान अंग्रेजी एवं जीव विज्ञान तथा अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

FAQs – Related to MP Board English Paper Leak News

कक्षा नवी की परीक्षाएं कब से शुरू होंगी?

कक्षा नवी की परीक्षाएं 1 अप्रैल 2023 से शुरू होंगी।

राज्य शिक्षा केंद्र की कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं कब से शुरू होंगी?

राज्य शिक्षा केंद्र की कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं 25 मार्क 2023 से शुरू होंगी।

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
HOME PAGEClick Here

Leave a Comment