IIT Bombay has Declared the Joint Entrance Examination (JEE) Result 2022
Who is A Topper JEE Advanced Result 2022?
RK Shishir of Bombay Zone emerged as the Topper of jee Advanced 2022 He is scoring 314 out of 360 marks .
How Many Condidate Qualified for jee Advanced 2022
कुल 40700 विद्यार्थी जेईई एडवांस क्वालिफाइड हुए हैं इनमें से 6516 छात्राएं तथा पीके शिशिर ने आईआईटी जेईई एडवांस 2022 के कॉमन रैंक लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है IIT JEE Advanced Result 2022
I )परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व पी. ई. बी. की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम के साथ- साथ विषय वार आदर्श उत्तर (subject wise model answer) अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगे
II) नियम पुस्तिका के अध्यायों में उल्लेखित नियमों के आधार पर पी. ई बी. द्वारा अभ्यार्थियों की प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी
III) संबंधित विभाग की अनुशंसा /निर्देश उपरांत परीक्षा परिणाम प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराया जावेगा
IV) विभाग विभागों को भेजी जाने वाली मेरिट लिस्ट पी. ई. बी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी
V) अंतिम कुंजी समिति की अनुशंसाएं भी पी. ई. बी. की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी
परीक्षा की सभी चरणों के संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों का परिणाम पी. ई. बी. की वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर अपलोड किया जाएगा
तदनुसार अभ्यार्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं डाक से परीक्षा परिणाम का प्रेषण नहीं किया जाएगा
Mp Police (लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम)
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम लिखित परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र होगा जिसका योग 100 अंको का निम्न अनुसार होगा सभी प्रश्न म. प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की आठवीं कक्षा के स्तर के होंगे|
विषय
अंक
अ) सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान
40 अंक
ब) बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि
30 अंक
स) विज्ञान एवं सरल अंकगणित
30 अंक
उक्त प्रश्न पत्र के आरक्षक (रेडियो) पदों के लिए पात्र एवं इच्छुक आवेदकों को उपरोक्त दर्शित प्रश्न पत्र के साथ-साथ द्ववितीय प्रश्नपत्र के रूप में 100 अंकों का एक तकनीकी प्रश्न पत्र की परीक्षा देनी होगी
मध्यप्रदेश में जब भी कोई नई वैकेंसी आएगी वह मध्य प्रदेश व्यापम की हो या फिर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से सबसे पहले आपको जानकारी The Onexam के इस पेज पर सबसे पहले उपलब्ध करा दी जाएगी
Mp Police Result 2022 // Cut off
बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी पीईबी चयन परिणाम 2022 की घोषणा की। एमपी परिणाम 2022 व्यक्तियों द्वारा प्राप्त अंकों को दर्शाता है। एमपी परीक्षा कटऑफ मार्क्स 2022 के आधार पर चयन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। क्वालीफाइंग स्कोर तक पहुंचने / पार करने वाले उम्मीदवार अगले स्तर के अनुसार साक्षात्कार के दौर के लिए आगे बढ़ेंगे
रजिस्ट्रार नर्सेस काउंसिल /मध्यप्रदेश आयुर्वेद, युनानी चिकित्सा प्रणाली एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड का वैध पंजीयन प्रमाण पत्र।
नवीन पासपोर्ट साइज का सत्यापित फोटो।
रुपये -500 /-के स्टाम्प पेपर पर राशि रुपये दो लाख का बंध पत्र जिसमे प्रवेश पश्चात 6 माह का प्रशिक्षण पूर्ण करने एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर पदस्थपना उपरांत निरतर न्यूनतम तीन वर्ष कार्य सम्पादन की सहमति का उल्लेख हो…
अनुविभगीय आधिकारी (राजस्व ), मध्यप्रदेश द्वारा जारी जाति प्रमाण -पत्र।
मूल -निवासी प्रमाण पत्र
मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र। न्यूनतम एम.बी.बी.एस. चिकित्सा द्वारा , प्रशिक्षण में प्रवेश से पूर्व 15 दिवस के भीतर जारी किया हुआ।
अनुभव प्रमाण -पत्र
सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ चयन परीक्षा की अंकसूची एवं प्रवेश पत्र मूलतः एवं सत्यापित छायाप्रति।
किसी भी प्रमाण पत्र की कमी होने की स्थिति में उम्मीदवार अपात्र माने जायेगे एवं प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इस संबंध में कोई आवेदन मान्य नहीं होगा।
उक्त परीक्षा परिणाम घोषणा पश्चात जनवरी – जून 2022 (ignu) की 420 उपलब्ध सीटों पर प्रवेश पश्चात् रिक्त सीटों के विरूद्ध नियमानुसार निर्धारित मेरिट एवं प्राप्तांको के आधार पर आवंटन करते हुए प्रतीक्षा सूची से 137 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों तथा 5 गर्भावस्था अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है सभी चयनित अभ्यर्थी संलग्न सूची में उल्लेखित प्रवेश केंद्र पर 21 एवं 22 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करे | इसके लिए सभी प्रमुख दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा | Read Also – MP TFRI Syllabus